COLORED SIDEBAR ELEMENT

नयास्वामी जया

Nayaswami Jayaअमरीका में विश्विद्यालय से डीग्री प्रप्त करने के बाद नयास्वामी जया स्वामी क्रियानन्द जी से शिष्य बने। स्वामी क्रियानन्द जी के आध्यात्मिक समुदायों के प्रति रूचि के बारे जानने के बाद, नयास्वामी जया स्वामी क्रियानन्द के साथ मिलकर आनन्द संघ के अमरीका में समुदाय, जोकि अब विश्वभर में सबसे सफ़ल समुदायों में से एक है, के संस्थापक सदस्य बने।

Nayaswami Sadhana Devi and Nayaswami Jayaआनन्द संघ के अमरीका में समुदाय, जिसे आनन्द ग्राम कहतें है, वहाँ के नयास्वामी जया ग्राम नक़्शासाज़, सम्पत्ति प्रबंधक, और स्थायी आचार्य अनेक सालों के लिए रहे, अपनी धर्मपत्नी नयास्वामी साधना देवी के साथ। स्वामी क्रियानन्द जी के निवेदन अनुसार 2006 से वे दोनों पूरे भारत में अधिकतर यात्रा करते रहे, अनेक भक्तों और प्रमुख लोगों को अपनी आध्यात्मिक जिम्मेवारियों के बारे बताने और विकास में सहायता करने के लिए।

नयास्वामी जया को क्रियानन्द जी ने क्रिया योग की उच्च श्रेणी की ध्यान तकनीक में दीक्षा देने का अधिकार दिया है।

नयास्वामी ध्याना

Nayaswami Dhyanaनयास्वामी ध्याना आनन्द संघ भारत कीं सह-निर्देशक हैं। उन्होंने परमहंस योगानंद जी की शिक्षाओं का अध्ययन 1978 में शुरू किया और 1980 में वे स्वामी क्रियानन्द जी से मिलीं। उन्होंने योगानंद जी की शिक्षाओं का अमरीका, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत में प्रचार किया है और उन्होंने अनेकों आनन्द संघ के समुदायों और ध्यान माडलियों की स्थापना में सहायता की है।

Nayaswami Dhyana with Nayaswami Devi and Nayaswami Jyotish in a Parkआनन्द संघ आने से पहले उन्होंने विश्वविद्याला से डिग्री ली और सामाजिक सेवा के लिए कार्य किया था।

नयास्वामी ध्याना को क्रियानन्द जी ने क्रिया योग की उच्च श्रेणी की ध्यान तकनीक में दीक्षा देने का अधिकार दिया है। वे भारत में यात्रा करतीं हैं, ध्यान और राज-योग में प्रशिक्षण प्रस्तुत करते हुए।

आनन्द संघ के विश्वव्यापी निर्देशक

नयास्वामी ज्योतिष, जोकि आनन्द संघ के विश्वव्यापी धर्माचार्य हैं, उनको स्वामी क्रियानन्द जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी घोसित किया गया। वे और उनकी धर्मपत्नी, नयास्वामी देवी, साथ में आनन्द संघ के विश्वव्यापी सह-निर्देशक हैं।

नयास्वामी ज्योतिष

Nayaswami Jyotishनयास्वामी ज्योतिष 1967 में अमरीका में स्वामी क्रियानन्द जी के शिष्य बने। उसके तुरंत बाद वे स्वामी क्रियानन्द जी की अनेक तरह से सहायता करने लगे, जिसमे शामिल था ध्यान के पाठ्यक्रम में पड़ना। स्वामी क्रियानन्द जी के साथ काम कर, नयास्वामी ज्योतिष, आनन्द संघ के अमरीका में समुदाय के संस्थापक सदस्य बने।

Nayaswami Jyotish Blessed by Devotees स्वामी क्रियानन्द जी के 2013 में इस दुनिया से जाने के बाद, नयास्वामी ज्योतिष जी को क्रियानन्द जी द्वारा नियुक्त उनके आध्यात्मिक उत्तराधिकारी उपाधित किया गया। ज्योतिष जी स्वामी क्रियानन्द जी से 1966 में मिले थे। उन्होनें क्रियानन्द जी के साथ और अपनी धर्मपत्नी देवी जी (जोकि 1969 में आनन्द संघ आयीं) के साथ घनिष्ठ रूप से मेहनत कर, आनन्द संघ के कार्य का विश्व भर में निर्माण किया। नयास्वामी ज्योतिष और देवी क्रियानन्द जी द्वारा क्रियाचार्य उपाधित किये गयें हैं। वे दोनों परमहंस योगानंद जी के वंशावली द्वारा दी गयी प्राचीन मुक्तिदान करने वाली क्रिया योग की तकनीक का प्रचार करतें हैं।

स्वामी क्रियानन्द जी की वसीयत और वीरासत यह कहतें हैं कि वह नव-रत्न कंगन, जिसे स्वामी क्रियानन्द जी ने आनन्द संघ के धर्माचार्य के रूप में पहना था, उसे “उनके आध्यात्मिक उत्तराधिकारी पहनेंगे एवं आगे आने वाले सभी उत्तराधिकारी पहनेंगें ।”

अमरीका में आनन्द संघ के समुदाय, आनन्द ग्राम, में 19 मई, 2013 में एक सरल धार्मिक रस्म के दौरान नयास्वामी ज्योतिष ने औपचारिक रूप से यह नव-रत्न कंगन स्वीकार किया। यह उनके स्वामी क्रियानन्द जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी के नए पद को दर्शाता है।

नयास्वामी देवी

Nayaswami Deviनयास्वामी देवी आनन्द संघ की संस्थापक सदस्य हैं और वे आनन्द संघ के अमरीका में समुदाय में और शाखाओं में 1969 से जी रहीं और सेवा कर रहीं हैं। वे विभिन्न तरह से सेवा कर चुकीं हैं, जैसे आनन्द संघ की संवाददाता और आचार्य के रूप में।

Young Jyotish and Devi with Swami Kriyanandaसाथ में, नयास्वामी ज्योतिष और देवी, आनन्द संघ के विश्वव्यापी निर्देशकों के रूप में, विश्वभर में आनन्द संघ के आध्यात्मिक कार्य का मार्ग दर्शन करतें हैं। नयास्वामी ज्योतिष और देवी दोनों को क्रियानन्द जी ने क्रिया योग की उच्च श्रेणी की ध्यान तकनीक में दीक्षा देने का अधिकार दिया है।